प्रिय बेबी!
22 may 2009 आज wedding anniversary है। तोहफे के तोर पर चन्द लब्बज पेश कर रहा हु।
इस शुभ दिन पर हार्दिक शुभकामानाये प्रेषित कर रहा हू। ईन्ह 18 वर्षो मे तुम्हारे प्यार भरे साथ से हमारे एवम परिवार के लिये खुशियो से भरा रहा।
तुम्हारा स्नेह भरा साथ जीवन सगनी के रुप मे मधुर झ्न्कार की भॉती रहा। तुम्हारे सन्ग से जिवन हर्षमय हो गया। यह 18 वर्ष तुम्हारे साथ ऐसे व्यतित हुये मानो अभी तो 18 दिन ही हुये। 20 वर्षो से मै तुम्हे जानता हू।
(२वर्ष सगाई के रहते)। isse पहले हम एक दुसरे को जानते भी नही थे।
मै आज गुरुदेव आचार्य श्री महाप्रज्ञजी एवम मेरे आराध्य देव साई से प्रार्थना करता हू कि बेबी के जिवन को खुशीयो से भर दे। आज के दिन हमारे बेटे जयेश एवम मिताली सहित पुरे परिवार के लिये खुशीयो से भरा क्षण बना रहे ।
We wish a very happy wedding anniversary
बेबी- आपने मेरे द्वारा आपको लेखे पत्रो का आपके जन्म दिन के उपलक्ष मे सम्पादित अशो को मेरे ब्लोग मे लिखने कि हामी भरने के लिये आपका शुक्रिया॥ "मेरी गाथा" मे से जो पत्र आपको ज्यादा पसन्द है 250 पत्रो मे से 3 पत्रो का सम्पादित अश आपके जन्म दिन के उपलक्ष मे मेरे ब्लोग मे लिख रहा हु। आभार। |
---|
क्रमश मेरी शादी के फोटु है जिसमे मै मद्रास मे दोस्तो के साथ हू। एक फोटु २२ मई १९९१ को मद्रास शहर का फोटु है। उपर पत्र है । सभी को बडा करके देखने के लिऐ क्लिक करे।
9 टिप्पणियां:
शादी की सालगिरह मुबारक हो. बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाऐं.
वैवाहिक जीवन की 19वीं वर्ष-गाँठ पर आपको एवं आपकी श्रीमती जी को
बहुत बधाई एवं सुखमय भविष्य की शुभकामनाऐं।
शादी की सालगिरह मुबारक हो. ईश्वर करे कि आप दोनों कम से कम सौ बार यह दिन अपने जीवन में देख सकें.
पारिवारिक जीवन के लिये भी हर तरह की शुभकामनायें
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
Please remove word-verification. It is a headache.
आप सभी का आभार ।
सुखी-सफल दांपत्य पर, अभिनन्दन लें आप.
कीर्ति आपकी दस दिशा, सदा रह सके व्याप.
आप दोनो को इस शुभ अवसर पर अनेकनेक शुभ कामनाएं
ऐसे दिन जिन्दगी में अनेकोबार आएं
word verification तो हटाएं
Jai ho Jai ho
aajaa aa ja zinde shamiyaane ke tale
zaree vaale
B DH A I YAAN
वाह.... बधाई... आप दोनों यों ही मुस्कुराते रहें इन्हीं शुभकामनाऒं के साथ...
एक टिप्पणी भेजें